Surprise Me!

Stubble Burning In Punjab|शौक से Parali नहीं जलाता किसान|Poor Air Quality In Ncr|Air Pollution

2022-11-04 1,585 Dailymotion

#Punjab #StubbleBurning #AirPollution<br />पराली जलाने के मसले पर पंजाब के किसान एक बार फिर दिल्ली वालों के निशाने पर हैं। पराली जलाना किसान का शौक नहीं है, उनका तर्क है कि जो काम माचिस की एक तीली से होता हो उसके लिए हम पैसा क्यों लगाएं? हम बेबस हैं। पंजाब में 80 फीसदी किसान पांच एकड़ से कम जमीन वाले हैं, वह तीन लाख रुपये का ट्रैक्टर व मशीनरी कैसे खरीद सकते हैं। सात दिन का समय होता है, धान की कटाई व गेहूं की बिजाई में, क्या सात दिन में पराली को ठिकाने लगाना संभव है।

Buy Now on CodeCanyon